भंडारा

Published: Jun 02, 2020 09:09 PM IST

कोरोना अपडेट साकोली में मिले 7 नए पाजिटिव, 38 हुई कुल संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. दूसरे राज्य एवं बाहरी जिलों से वापस लौट रहे नागरिक एवं कामगार जैसे जैसे जिले में दाखिल हो रहे हैं वैसे ही बाधितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 2 जून को नागपुर प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसके अनुसार जिले में 7 की रिपोर्ट पाजिटिव आयी हैं. इसके पश्चात जिले में कोरोनाबाधितों की संख्या 38 पहुंची है. उल्लेखनीय है कि 9 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है. कोरोनाबाधित पाए गए नए 7 मरीज साकोली तहसील से हैं.              

2039 थ्रोट स्वैब भेजे
भंडारा जिले से अब तक 2039 थ्रोट स्वैब नागपुर की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. इसमें से 38 की रिपोर्ट पाजिटिव एवं 1862 की रिपोर्ट निगेटिव रही है. 139 रिपोर्ट अप्राप्त है.

आइसोलेशन में 29 भर्ती
भंडारा जिला अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में 29 भर्ती हैं, जबकि 326 को डिस्चार्ज दिया गया है. कोविड केअर सेंटर साकोली, तुमसर व मोहाड़ी में 554 भर्ती हैं. 1183 को अस्पताल क्वारंटाइन से डिस्चार्ज दिया गया है. इस समय 12584 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं.-तहसील निहाय कोरोना मरीजों की संख्या