भंडारा

Published: Nov 25, 2020 01:45 AM IST

भंडाराधान को 700 रु. बोनस : राकां कार्यकर्ताओं ने पटेल का आभार माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा (का). छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर पूर्व विदर्भ के धान उत्पादक किसानों को 2500 रु. प्रति क्विंटल दाम देने की घोषणा विस चुनाव प्रचार के दौरान राकां नेता शरद पवार की मौजूदगी में सांसद प्रफुल पटेल ने की थी. यह घोषणा वर्ष 2019 के बाद अब 2020 में अमल में लाते हुए राज्य सरकार ने 700 रु. बोनस जारी किया है. इस घोषणा के लिए जिले के राकां पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं किसानों ने प्रफुल पटेल का धन्यवाद किया है.

सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष सरकार ने बोनस जारी किया था. बोनस के लिए 1400 करोड रु. की आवश्यकता थी. लेकिन कोरोना संकट की वजह से सरकार की तिजोरी खाली है. जिससे बोनस घोषणा को लेकर संदेह था. लेकिन प्रफुल पटेल ने मुख्यमंत्री ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, अन्न एवं आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से चर्चा की एवं बोनस की राह प्रशस्त की. प्रफुल पटेल के प्रयासों की वजह से बोनस की सुनिश्चित करने के लिए भंडारा जिले के राकां पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं किसानों ने प्रफुल पटेल को धन्यवाद किया है.