भंडारा

Published: Mar 16, 2021 02:29 AM IST

Bhandara Corona Update82 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा. सोमवार को भंडारा जिले में 32 मरीज ठीक होकर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 13516 होकर सोमवार को 82 नये कोरोना बाधित मरीज मिले हैं. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 14410 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 93.80 प्रश. है. जिले भर से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले की भंडारा तहसील में 48, मोहाडी तहसील 03, तुमसर तहसील 08, पवनी तहसील 12, लाखनी तहसील 09, साकोली तहसील 02 व लाखांदुर तहसील 00 व्यक्तियों का समावेश है. अभी तक 13,516 मरीज ठीक हुए हैं.

जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 14410 होकर सक्रिय 565 मरीज हैं. सोमवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु नहीं हुई. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु की कुल संख्या 329 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 93.80 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 02.28 प्रश. है. सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए हैं.

नागरिकों से आह्वान

कोरोना से बचने के लिए मास्क की मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुन व पानी से बार-बार कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने, साबुन व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर एल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायझर का उपयोग करें. ऐसी अपील प्रशासन ने की है.