भंडारा

Published: Dec 11, 2020 10:34 PM IST

भंडारानेरी में नायब तहसीलदार की रेत चोरी करनेवाले 4 ट्रैक्टर पर कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मोहाडी. तहसील के नेरी नदी किनारे से अवैध रेत की चोरी करनेवाले 4 ट्रैक्टर पर मोहाडी के नायब तहसीलदार घनश्याम सोनकुसरे ने 4 रेत के ट्रैक्टर पकडे होकर वरठी पुलिस थाना में जमा किया गया है. 

सोमवार को सुबह 11 बजे नेरी में राजस्व अधिकारी व वरठी पुलिस थाना के कर्मचारियों को रेत की चोरी होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने नेरी सुरनदी में अवैध रेत चोरी करनेवाले 4 ट्रैक्टर को पकडकर कार्रवाई की. व उनके पास यातायात का वैद्य लाइसंस नहीं होने के कारण गौण खजिना कानून अंतर्गत कार्रवाई की गयी. इसमें ट्रैक्टर (क्र. एम.एच. 36 एल. 3818), ट्रैक्टर (क्र. एम.एच. 36 एल. 342), ट्रैक्टर (क्र. एम.एच. 36 एल. 2891), ट्रैक्टर (क्र. एम.एच. 36 एल. 6642), इन चारों ही ट्रैक्टर को वरठी पुलिस थाना में जमा किए गए.

सदर कार्रवाई राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार घनश्याम सोनकुसरे, मंडल अधिकारी राजेश मडामे, मंडल अधिकारी वरठी विजय ब्राम्हणकर, मंडल अधिकारी कान्हलगाव तागडे, पटवारी निरंजनी मदनकर, पटवारी, प्रवीण साठकर, पटवारी निखिल गजिभिये, पटवारी अमोल पोरड्डीवार, पटवारी रविंद्र सालुंके, पुलिस शिपाई ठेंगरी, पुलिस शिपाई खोकले, पुलिस शिपाई कुंभारे, पुलिस शिपाई डोरले, तहसील गाडी चालक चंदु बावने ने की.