भंडारा

Published: Sep 12, 2020 12:17 AM IST

भंडारागोसीखुर्द के सभी गेट बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा (का). संजय सरोवर एवं अन्य नदी नालों में बढे जलस्तर की वजह से वैनगंगा पर बने गोसीखुर्द जलाशय लबालब भर चुका है. जिससे गोसीखुर्द बांध के सभी गेट खोल दिए गए थे. इसमें 16 गेट आधे मीटर एवं 17 गेट 1 मीटर से शुरू थे. जलस्तर सामान्य होने के पश्चात शाम 4 बजे सभी गेट बंद कर दिए गए. वर्तमान में जलस्तर 234.486 मीटर है.

संजय सरोवर से आएगी बडी खेप
सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश में बारीश की बदौलत संजय सरोवर भी अपने उच्चत्तम जलस्तर पर है. इसलिए बांध का एक गेट .25 मीटर से शुरू है.

कारधा में खतरे के नजदीक जलस्तर
भंडारा शहर से सटे वैनगंगा पर बने पुराने पूल पर जलस्तर 245 मीटर था. खतरे का निशान 245.50 है. खतरे के निशान से नदी आधा मीटर निचे बह रही थी.