भंडारा

Published: May 18, 2021 11:06 PM IST

Bhandara Corona Updateभंडारा जिले का रिकव्हरी रेट 94.83 प्रश. बढा, ठीक हुए मरीजों की संख्या 54519

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा. मंगलवार को भंडारा जिले में 536 मरीज ठीक होकर घर लौटे. ठीक हुए मरीजों की संख्या 54519 हुई होकर मंगलवार को 146 नये कोरोनाबाधित मरीज मिले है. कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 57492 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.83 प्रश. है. 

2113 व्यक्तियों की हुई जांच 

मंगलवार को 2113 व्यक्तियों के गले के स्वैब जांच किए गए है. उसमें से 146 व्यक्ती कोरोना पाजिटिव आए है. अभीतक 3 लाख 69 हजार 576 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी है. उसमें 57492 व्यक्ती कोरोना पाजिटिव आए है. 

भंडारा तहसील में सबसे ज्यादा पाजिटिव 

मंगलवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आए में  भंडारा तहसील 86, मोहाडी तहसील 05, तुमसर तहसील 11, पवनी तहसील 11, लाखनी तहसील 08, साकोली तहसील 19 एवं लाखांदूर तहसील 06 व्यक्तियों का समावेश है. 

सक्रीय मरीजों की संख्या 1943

अभीतक 54519 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 57492 हुई होकर सक्रीय 1943 मरीज है. 

5 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु 

मंगलवार को 5 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1030 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 94.83 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 01.79 प्रश. इतना है. 

मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश: जिलाधिकारी संदीप कदम

सरकारी एवं निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है. 

नागरिकों से आह्वान 

कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुण व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंद हाथ धोने, साबुण व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायझर का वापर करे.