भंडारा

Published: Apr 08, 2024 11:33 PM IST

Farmers Bonus किसानों को 299.25 करोड़ का बोनस, 9,213 किसान वंचित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भंडारा. जिला पणन महासंघ ने अभी तक जिले के 1,45,848 किसानों के बैंक खातों पर 299,25,39,440 रुपये बोनस राशि जमा कर दी है. जिले में इस वर्ष 1,55,061 किसानों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था. नतीजतन अभी भी 9,213 किसानों के खाते पर बोनस जमा नहीं हो पाया है. जबकि, जिला पणन महासंघ के पास अभी 1,25,78,920 रुपये शेष हैं.

9 नवम्बर 2023 के शासन निर्णय के अनुसार आधार भूत धान खरीदी योजना के अंतर्गत खरीफ पणन मौसम 2023-24 के दौरान गैर-आदिवासी श्रेणी क्षेत्र में धान खरीदी के लिए पणन महासंघ को मुख्य अभिकर्ता संस्था नियुक्त किया गया है. तदनुसार, 26 फरवरी के सरकारी निर्णय के अनुसार न्यूनतम बुनियादी मूल्य खरीद योजना के तहत, केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत गारंटी मूल्य के अलावा, खरीफ पणन सीजन 2023-24 के दौरान, योजना के तहत पंजीकृत किसानों (चाहे पंजीकृत किसानों ने धान बेचा हो या नहीं) को धान की खेती के तहत धान उत्पादन के लिए भूमि जोत के अनुसार 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर (दो हेक्टेयर की सीमा के भीतर) की प्रोत्साहन राशि देने की मंजूरी दी गई है.

तदनुसार, पणन सत्र 2023-24 के अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहन राशि का आवंटन के अनुसार 300,51,18,360 रूपये जिला कार्यालय को प्राप्त हो चुके थे. 8 अप्रैल के अंत तक 1,45,848 किसानों के बैंक खातों में 299,25,39,440.00 रु. बोनस की राशि ऑनलाइन जमा कर दी गई है.सहायक जिला पणन अधिकारी एस. बी.चंद्रे ने यह जानकारी दी है.