भंडारा

Published: Aug 04, 2020 01:17 AM IST

सिरदर्दपालांदुर में BSNL सेवा खंडित, ग्राहकों को हो रही परेशानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पालांदूर (सं). पालांदुर एवं परिसर में 4 दिनों से बीएसएनएल की खंडित सेवा के कारण ग्राहकों का सिरदर्द बढ़ गया है. खंडित सेवा से लाखों रुपयों का व्यवहार खंडित हुआ है. कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि डेढ़ से 2 घंटों में सेवा व्यवस्थित की जाएगी.

सिरदर्द बनी सेवा
बीएसएनएल कंपनी अपने ग्राहकों को विभिन्न योजनाएं आपूर्ति करते हैं. इस कारण ग्राहक भी इस सेवा जे जुड़े हुए हैं. सरकारी, निम सरकारी कार्यालय में भी बीएसएनएल का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन 4 दिनों से बीएसएनएल सेवा सिरदर्द बन गई है. इस सेवा के बारे में कर्मचारियों से पूछे जाने पर प्रत्येक ग्राहक को अलग अलग जवाब मिल रहे हैं. 

बंद हैं अधिकारियों के फोन
अधिकतम अधिकारियों के फोन बंद है. इसके अलावा बैंक का कामकाज भी ठप है. सरकारी कार्यालय के कार्य भी अटके हुए हैं. अब बीएसएनएल कंपनी पर ग्राहकों का विश्वास कम होता जा रहा है. पिछले महीने में भी यह सेवा खंडित हुई थी. मोबाइल एवं इंटरनेट सेवा बंद पड़ने से मोबाइल खिलौने बन गए हैं. इसके साथ ही नेटकैफे भी बंद होने से कई कार्य खंडित हुए हैं. इस कारण यह सेवा व्यवस्थित करने की मांग ग्राहकों द्वारा हो रही है.