भंडारा

Published: Aug 06, 2022 10:15 PM IST

Bus Service Stopped5 दिनों से कुड़ेगाव मार्ग की बस सेवा बंद, स्कूली छात्रों का शैक्षिक नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लाखांदूर. साकोली डिपो के तहत पिछले अनेक वर्षों से कुड़ेगाव मार्ग पर  साकोली-मोहरणा बससेवा शुरू है.किंतु विगत 5 दिनों से उक्त बससेवा अचानक बंद होने से कुड़ेगांव क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों के शैक्षिक नुकसान हो रहा है.पिछले अनेक वर्षों से तहसील के लाखांदूर-मोहरना मार्ग पर साकोली  और पवनी डिपो की  बससेवा शुरू  की गई है.

उक्त बससेवा तहसील के कुड़ेगाव मार्ग से चलती है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से साकोली डिपो के तहत मोहरना के लिए रात्रिकालिन बस शुरू होने से सुबह के दौरान कुड़ेगाव क्षेत्र के छात्र इस बस से नियमित यात्रा कर रहे है.वही बडे पैमाने पर नागरिक भी इस बस से नियमित यात्रा करते है.इस बीच पिछले 5 दिनों से साकोली डिपो की मोहरना जानेवाली रात्रि की बस बंद पड़ी है. 

जिसके कारण सुबह के दौरान कुड़ेगांव क्षेत्र के छात्रों को बस की असुविधा के चलते 4 से 5 किमी की दूरी पर पैदल जाकर अन्य बस पकडनी होती है. इस स्थिति में स्कूली छात्र एवं नागरिकों को परेशानियां उठानी पड़ रही है. इस स्थिति में सरकार एवं प्रशासन ने तुरंत दखल देकर बससेवा नियमित शुरू करने की मांग की गई है.