भंडारा

Published: Feb 23, 2022 12:40 AM IST

Movementसांसद सुनिल मेंढे के घर के सामने कांग्रेस कमेटी द्वारा माफी मांगों आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. कांग्रेस पार्टी ने संपूर्ण देश में कोरोना फैलाया है ऐसा वक्तव्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में किया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बात छत्रपती शिवाजी महाराज का वारसा होनेवाले महाराष्ट्र व महाराष्ट्र के जनता का बुरी तरह अपमान करनेवाला है. वास्तविक कारोना ने संपूर्ण देश में आतंक मचाया था. ‘नमस्ते ट्रम्प’ यह कार्यक्रम लेकर मोदी ने लाखों लोगों की भीड की जिससे कोरोना देश में फैला. 

कोरोना संकट कायम रहते लिया विधानसभा चुनाव 

देश में कोरोना का संकट कायम रहते बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव लिया गया. परिणामी वहां कोरोना का विस्फोट हुआ. अगले चरण में कोरोना का प्रार्दुभाव बढते रहते समय में पश्चिम बंगाल, आसाम, तामीलनाडू, केरल एवं पांडेचरी राज्य में विधानसभा चुनाव लिए गए. 

कोरोना फैलाने का पाप मोदी सरकार ने किया

सही अर्थ से कोरोना फैलाने का पाप यह मोदी सरकार ने ही किया है. किंतु उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव आंखों के सामने रखकर स्वयं का पाप महाराष्ट्र पर डालने का केविलवाणा प्रयास नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य से किया है. 

कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर छोडा गया

प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगों आंदोलन  त्रिमूर्ति चौक से भंडारा- गोंदिया के सांसद सुनील मेंढे के घर के सामने आंदोलन करते समय पुलिस ने लगाए गए बैरीकेट तोडकर सांसद सुनिल मेंढे के घर जाते समय अनेक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कुछ समय के पश्चात छोडा गया. 

मोदी एवं भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र की जाहीर माफी मांगे 

छत्रपती शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र को अपमानीत करनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के नेताओं ने महाराष्ट्र की जाहीर माफी मांगने के लिए अपने जिले के भाजप के सांसद सुनिल मेंढे के घर के सामने मंगलवार 22 फरवरी को आंदोलन किया गया. 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई, प्रदेश महासचिव जिया पटेल, दिलीप बंसोड, प्रदेश सचिव अमर वराडे, वरिस्ट उपाध्यक्ष रत्नदीप दहीवले, जि.प. गट नेता रमेश पारधी,  भंडारा जिला महिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष जयश्री बोरकर, वरिस्ट उपाध्यक्ष सुभाष आजवले, तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल वाघमारे, लाखनी तहसील अध्यक्ष राजू निर्वाण, क्रीड़ा सेल जिला अध्यक्ष राकेश कोडापे, शिवा गायधने, विजय कापसे, सफी लद्दानी, भगवान नवघरे, देवा इलमे, कविता उइके, गंगाधर जिभकाटे, विद्या कुंभरे, नरेन्द्र बिलवने, शहर अध्यक्ष प्रशांत देशकर, प्रमोद तितिरमारे,  अनु सूचित जाती महिला जिला अध्यक्ष मंजूषा चौहान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अवैश पटेल, प्रिया खंडारे, काजल चवडे, सीमा रामटेके, शंकर राउत, प्रशांत वाघाये, नितिन धकाते, संजय चौधरी, धनराज साठवने,  सुरेश मेश्राम, बालू ठवकर, तुलसीराम बिलवने,  हंशराम गजभीये, चंद्रशेखर कवड़े, कमल साठवने, पवन वंजारी, विनीत देशपांडे, सचिन हिंगे, बिट्टू सुखदेवे, महबूब खान, नवाब खान, पराग सुखदेवे, रोहित धकाते, कृष्णा ठवकर व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.