भंडारा

Published: Dec 16, 2020 12:51 AM IST

भंडाराकुड़ेगांव गवराला सड़क का निर्माण जल्द : पटोले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

लाखांदूर (सं). कुड़ेगांव गवराला सड़क का निर्माण 2 वर्ष पहले से सरकारी स्तर पर अटका हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आने वाले महीनों में 3 किमी. दूर की सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. यह बात पटोले ने तहसील के मोहरणा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के संबोधन के दौरान कही.

गवराला कुड़ेगांव के छात्र, नागरिक एवं इस क्षेत्र की जनता परेशानी का सामना कर रही है, क्योंकि पिछले 2 वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. सड़क की कमी के कारण, इस मार्ग की बस सेवा भी रोक दी गई है. इस संबंध में हम स्वयं आगे आएं एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से इस सड़क के निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराया गया. 

जल्द निविदा होगी प्रकाशित

उन्होंने कहा कि जल्द ही निविदा प्रकाशित की जाएगी एवं आने वाले महीनों में निर्माण शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष वासुदेव तोंडरे, प्रणाली ठाकरे, मनोहर राउत, प्रदीप बुराडे, बाजार समिति संचालक डा. सुरेश ब्राम्हणकर, रामचंद्र राउत, बंटी सहजवानी, सुभाष खिलवानी, तुलसीदास खरकाटे, दामोधर बुराडे, उत्तम भागड़कर, लेकराम ठाकरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.