भंडारा

Published: May 28, 2020 12:04 AM IST

लॉकडाउनरेती के अभाव में निर्माण कार्य ठप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

भंडारा. आवास योजना के अंर्तगत भारी पैमाने पर जरूरतमंदों को घर मंजूर किए गए हैं, किंतु घरों के निर्माण के लिए आवश्यक रेती के अभाव में निर्माण कार्य बहुत ठंडा नज़र आ रहा है. निर्माण कार्य के लिए रेती की उपयोगिता को ध्यान रेती बिक्री को अनुमति देने की मांग लाभार्थियों की ओर से की जा रही हैं.

भंडारा में ग्रापं की सिफारिश के अनुसार जरूरतमंद लाभार्थियों को घर देना मंजूर हुआ और उसके हिसाब से घरों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई. इस काम के लिए रेती की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है. रेती अगर गलत तरीके से लाई गई तो राजस्व विभाग, वन विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी पकड़ कर मामला दर्ज करते हैं. इस वजह से घर कुल निर्माण कार्य अधर में लटका है.