भंडारा

Published: Nov 28, 2020 01:40 AM IST

भंडाराकोरोना मरीजों में फिर इजाफा, मृतकों की संख्या ढाई सौ के करीब

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

भंडारा (का). देश में कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी गयी है. संभवत: भंडारा जिले के आंकड़े भी इसी ओर संकेत कर रहे हैं. शुक्रवार को भंडारा जिले में कोरोना के 125 मरीजों की पहचान की गयी. इससे निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. वहीं भंडारा जिले में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 250 के करीब पहुंच चुका है. भंडारा जिले में कोरोना की वजह से अब तक 248 की मृत्यु हुई है.

भीड, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सरकार, प्रशासन लाख आह्वान करें, सावधानी बरतने के संबंध में संदेश जारी करें, लेकिन मुझे कोरोना नहीं हो सकता, यह बेफिकरी का प्रदर्शन पूरे जिले में हो रहा है. सड़कों पर भीड़ को देखकर सब कुछ सामान्य लगता है. यहां वहां थूंकना, बगैर माक्स पहने घूमना जारी है. बसें हो या फिर निजी यात्री वाहन. सभी ठूंस-ठूंस कर दौड़ रही हैं. हालात इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि लोगों की अनियंत्रित व्यवहार को नियंत्रित एवं अनुशासित करने के लिए प्रशासन को कड़े प्रतिबंध लगाने ही पड़ेगे.