भंडारा

Published: May 28, 2020 12:17 AM IST

विरोध प्रदर्शनभाकपा ने किया कामगार विरोधी नीति का विरोध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. केंद्र सरकार की कामगार विरोधी नीति के विरोध में लॉकडाउन के दौर में स्थानांतरित मजदूरों की परेशानियों पर विराम तथा गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की ज्वलंत समस्या के निवारण के लिए मंगलवार को यहां के राणा भवन में विरोघ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाकपा ने अपना मांग दिवस भी मनाया.

भाकपा की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन जिला सचिव हिवराज उके के नेतृत्व में किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में निवासी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में प वामन राव चांदेवार, गणेश चिचामे, नंद किशोर रामटेके, कमरशेख, सानिया शेख, प्रीतेश धारंगावे आदि शामिल थे। उपजिलाधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में स्थलांतरित मजदूरों के लिए रेलवे तथा बस सेवा प्रदान करने की मांग की गई.