भंडारा

Published: Jun 15, 2021 12:33 AM IST

Cylinder Priceसिलेंडर के दामों ने बढ़ाया सिरदर्द; फिर से चूल्हे का किया जा रहा उपयोग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा (का). महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे इस संकल्पना को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना शुरू की. इस योजना के माध्यम से गांव-गांव में बड़े प्रमाण में गैस कनेक्शन लगाकर वितरण किया गया. इसकी वजह से ग्रामीण परिसर की महिलाओं के लिए यह योजना फायदेमंद होकर पेड़ों की कटाई कम होने के लिए मदद मिलेंगी. ऐसा प्राथमिक स्तर पर लगता था. लेकिन सिलेंडर के दाम बढ़ने से अब फिर से ग्रामीण विभाग में चूल्हे जलने लग गए है़ सिलेंडर की कीमत बढ़कर 900 से ऊपर चली गई है.

बढ़ती कीमत से खर्च उठाना हुआ मुश्किल

सरकारी अनुदान भी कम करने से ग्रामीण परिसर के लोगों को बढ़ती कीमत का सिलेंडर इस्तेमाल करना अब आसान नहीं है. इसलिए अब पहले जैसे चूल्हा जलाने की भूमिका ली है. अब गांव, देहांत की महिला ईंधन के लिए लकड़ी जमा करते हुए दिख रही है. इसकी वजह से अब पेड़ कटाई का प्रमाण बढ़ गया है.

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना हो गई फेल 

सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर का वितरण किया गया था, लेकिन गैस के दाम लगभग दुगने हो जाने से सिलेंडर खरीदी करना ग्रामीणों के बस का नहीं रह गया है़  सिलेंडर के दाम कम करने की मांग जोर पकड़ रही है.