भंडारा

Published: Jun 20, 2020 11:29 PM IST

भंडारादुकानों के खुलने-बंद होने के समय में बदलाव करने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पालांदूर (सं). पालांदूर के ग्रामीण क्षेत्रों में किराणा तथा अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने तथा बंद होने के समय में परिवर्तन करने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है. शहर की तुलना में गांव के लोगों को दुकान की समय-सारिणी ज्यादा परेशानी हो रही है.

खरीफ की फसल की तैयारी के लिए किसान सुबह ही अपने खेत में चला जाता है, जब वह वापस तौटता है कि दुकानें बंद हो जाती हैं. हालांकि शहरी इलाकों में भी समय-सारिणी को लेकर अनेक शिकायतें की जा रही है.

सुबह 9 से शाम 5 बजे का समय सरकारी समय है, इस समय-सारिणी के जीवनावश्यक वस्तुओं को खरीदना हो तो पांच बजे से पहले ही कार्यालय छोड़ना होगा. वे लोग ही पांच बजे तक बाजार पहुंच सकते हैं, जिनका कार्यालय के आसपास है. किसान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक अपने खेत में रहता है, ऐसे में किसानों के लिए सुबह 9 से शाम पांच बजे तक का समय ठीक नहीं है. पालांदूर ही नहीं जिले के लगभग सभी ओर जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए जो समय तय किया गया है, उसमें बदलाव करने की मांग की जा रही है.