भंडारा

Published: Sep 10, 2020 11:39 PM IST

भंडाराकान्हालगांव में नर्स नियुक्त करने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पवनी (सं). तहसील के सावराला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कन्हालगांव स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले कुछ माह से पूर्णकालिक नर्स न होने की वजह से बाल, महिला के अलावा अन्य रोगियों के उपचार में बाधा उत्पन्न हो रही है. तहसील मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूरी पर स्थित कान्हालगांव जंगल व्याप्त है. जंगल व्याप्त होने के बावजूद रात के समय इस उपकेंद्र पर न को यहां के चिकित्साधिकारी रहते हैं और न ही कोई नर्स ही रहती है.

एक सप्ताह के अंदर अगर उक्त स्वास्थ्य केंद्र में नर्स की नियुक्ति नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन की चेतावनी नितीन राऊत, गोवर्धन खोब्रागडे, ऋषिश्वर खोब्रागडे, दीपक मेश्राम, विशाल रंगारी, राजकुमार खोब्रागडे, वसंत वंजारी, लखन देशमुख, मार्खड सहारे,  विनोद कांबले, तुलसी राम काबले को ज्ञापन के माध्यम से दी गई है.