भंडारा

Published: Sep 21, 2021 10:58 PM IST

Bridgeयातायात बंद होने के बावजूद जर्जर पुल से निजी बसें शुरू, एसटी बसों की आवाजाही में रोक क्यों, कब होगी पुल की मरम्मत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

गोबरवाही. तुमसर, नाकाडोगरी, कटंगी जिला शिवनी इस आंतरराज्यीय राजमार्ग पर बावनथडी नदी पर बने विशाल पुल से पिछले 1 वर्ष से भारी वाहनों का आवागमन ठप है. इस पुल पर बडे बडे गड्डे होने के कारण यात्री बसों का भी आवागमन बंद है.

मिली जानकारी के अनुसार इस पुल से बालाघाट जिले की निजी बसों का आवागमन शुरू हो गया है. जिससे सवाल उठाया जा रहा है कि जब इस पुल से निजी यात्री बसें जा सकती है तो फिर महाराष्ट्र राज्य परिवहन के एसटी बसों की आवाजाही क्यों रोक दी है. एसटी बस इस पुल से न जाने के कारण निजी बस चालक मनमाने ढंग से नागपुर का किराया वसूल रहे हैं.

दूसरा सवाल यह है कि इस पुल की मरम्मत में कितने साल लगेंगे. यह पुल जर्जर होने के कारण यहां से आवागमन करने में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, यह पता चला है कि पुल को जितने वर्षों में बनाया गया था, उससे अधिक समय इसकी मरम्मत में लगेगा. जिम्मेदार महाराष्ट्र सरकार के जिम्मेदार मंत्री एवं इंजीनियरों को इस बारे में जनता को सूचित करना चाहिए.