भंडारा

Published: Aug 15, 2020 12:03 AM IST

भंडारानिजी वाहनचालकों के दुर्दिन, परिवार का खर्च चलाना भी हो रहा है मुश्किल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा (का). कोरोना महामारी से हर वर्ग प्रभावित हुआ है. प्रभावित वर्गों में निजी वाहनचालकों का भी समावेश है. लोगों को चार धाम या विशेष मौकों पर सैर करने वाले वाली निजी ट्रैवेल्स वालों की हालत कोरोना ने बिगाड़ कर रख दी है. सर्वसामान्य को कोरोना के कारण एक स्थान से दूसरे पर ले जाने वाले निजी ट्रैवल्स का व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित है.

पर्यटन स्थल, गड, किले, समुद्री किनारे इन सभी क्षेत्रों का सैर सपाटा अभी नहीं किया जा, ऐसे में निजी ट्रैवेल्स के इन दिनों दुर्दिन में चल रहे हैं. वाहनचालक संगठित नहीं हैं, उसका कोई भी संगठन सरकार के दरबार में ट्रैवेल्स की समस्याओं के बारे कोई कुछ भीकहने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. निजी ट्रैवल्स से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र उनकी समास्याओं का समाधान नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.