भंडारा

Published: Oct 31, 2021 11:05 PM IST

Gambling दिघोरी मो. में मुर्गा बाजार पर पुलिसों का छापा, 5 आरोपीयों सहित 106050 रुपयों का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लाखांदूर. दोपहर के दौरान जंगल क्षेत्र में अवैध रुप से मुर्गा बाजार का आयोजन कर जुआ खेले जाने की गुप्त जानकारी पर स्थानीय पुलिस द्वारा छापा मारकर किए गए कार्रवाई में 5 आरोपियों सहित 106050 रुपयों का माल जब्त करने की घटना हुई. उक्त घटना तहसील के दिघोरी/मो. जंगल क्षेत्र में 31 अक्टूबर को दोपहर 2;30 बजे के दौरान घटित हुई. 

पुलिस सुत्रों के अनुसार घटना के दिन दोपहर के दौरान कुछ लोगों द्वारा स्थानीय दिघोरी/मो. के जंगल क्षेत्र में मुर्गा बाजार आयोजित किए जाने की गुप्त जानकारी दिघोरी पुलिस को दी गई. इस जानकारी के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा मुर्गा बाजार पर छापा मारने पर कुल 1060604 रुपयों की 4 बाइक व 5 व्यक्तियों सहित 2 मुर्गे जब्त किए गए. 

इस घटना में स्थानिय दिघोरी पुलिस ने सालेबर्डी निवासी अशोक शिंदे (42), सावरटोला निवासी राजेंद्र मेश्राम (36), घोडेझरी निवासी प्रशांत मुरकुटे (36), मुरलीधर कोरे (45) व दिघोरी/मो. निवासी रमेश केझरकर (53) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

हालांकि इस घटना के कुछ आरोपी फरार होने की जानकारी है. इस मामलें की आगे की जांच सहायक पुलिस निरिक्षक हेमंत पवार के मार्गदर्शन में शुरु की गई है.