भंडारा

Published: Jun 11, 2022 09:37 PM IST

Crop Loanफसल ऋण के वितरण: सन्मानित हुई बीडीसीसी, लक्ष्य से अधिक फसल ऋण का वितरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. भंडारा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल बैंक सही मायने में किसानों का बैंक है. सरकार द्वारा प्रदान किए गए उद्देश्य से परे, खरीफ और रबी मौसम के दौरान किसानों को अधिकतम ऋण आवंटित करके, इस बैंक ने किसानों को गरिमा के साथ खेती करने और आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने का अधिकार दिया है. भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अग्रणी बैंक द्वारा हाल ही में बीडीसीसी बैंक को आइकोनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड जिलाधिकारी संदीप कदम ने प्रदान किया.

उल्लेखनीय है कि बैंक को अपने  सदस्यों को  280.78 करोड़ खरीफ फसल ऋण और 21.13 करोड़ रुपये के रब्बी ऋण आवंटित करने का लक्ष्य दिया गया था. बैंक ने 70 हजार 378 सदस्यों को 350.53 करोड़ खरीफ ऋण वितरित किया एवंं शानदार प्रदर्शन किया. बैँक यह  दिए गए लक्ष्य से काफी आगे निकल गई हैं.जिला सेंट्रल बैंक के चेयरमैन सुनील फुंडे और संचालक मंडल ने किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की है