भंडारा

Published: Oct 09, 2021 10:19 PM IST

Khawati Anudan Yojanaपुयार में आदिवासी खावटी अनुदान का वितरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सोनी. सरकार हर वर्ष खावाटी अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के भूमिहीन, विधवा, परित्यक्त एवं विकलांग परिवारों को लाभ स्वीकृत कर रही है. तदनुसार, यह जानकारी है कि तहसील के पुयार गांव के अंतर्गत 39 परिवार इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के आदिवासी विभाग के अंतर्गत हर वर्ष वन क्षेत्र के आदिवासी परिवारों को खावटी योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति वर्ग के भूमिहीन, विधवा, निराश्रित एवं विकलांग परिवारों को स्वीकृत किया जाता है.

तदनुसार, इस वर्ष इस योजना का लाभ स्वीकृत करके लाखांदूर तहसील के पुयार में 39 परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है. इस दौरान आदिवासी विभाग के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को छह अन्य खाद्य सामग्री जैसे मटकी, चावड़ी, चना, अरहर दाल, उड़द की दाल, नमक, मसाला पाउडर, तेल का वितरण किया गया है. 

इसी के तहत पुयार में शुक्रवार को 39 परिवारों को इस खावटी योजना का लाभ दिया गया. इस अवसर पर पुयार गांव सरपंच शैलेश रामटके, उपसरपंच उत्तरा मेश्राम, ग्रापं. सदस्य प्रकाश देशमुख, रवींद्र गेडाम, माया दिवठे, सौरभ राऊत समेत अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे.