भंडारा

Published: Jun 21, 2021 01:54 AM IST

Loanजिला बैंक ने बांटे 292.53 करोड़ फसल कर्ज, समय से पहले लक्ष्य पूर्ण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. किसानों की बैंक के रूप में ख्यात जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने इस बार समय से पहले अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. 292 करोड़ 53 लाख रुपए फसल बीमा कर्ज के रूप में वितरित किया गया. जबकि दूसरी ओर राष्ट्रीयकृत बैंक की ओर से इस तरह का कोई कर्ज नहीं दिया गया है. खरीफ फसल में 2021-22 के लिए जिला बैंक को 280 करोड़ 78 लाख रुपए का लक्ष्य रखा गया था. 18 जून तक 292 करोड़ 78 लाख रुपए का कर्ज वितरित किया गया.

दूसरी ओर राष्ट्रीयकृत बैंकों ने किसानों को कर्ज देने से साफ इंकार कर दिया है, ऐसी स्थिति में जिला बैंक की ओर से किसानों को दिए गए फसल बीमा कर्ज की हर स्तर पर प्रशंसा की जा रही है. जून माह में 300 करोड़ का फसल कर्ज किया जा सकेगा, यह विश्वास जिला बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे ने व्यक्त का है. फुंडे का कहना है कि कोई भी किसान फसल बीमा कर्ज के वंचित नहीं रहेगा. उनका कहना है कि सभी किसान सदस्यों को सीधे कर्ज दिया जाएगा. किसी भी किसान को कर्ज के लिए साहूकारों के द्वार को खटखटाना नहीं पड़ेगा.