भंडारा

Published: Jun 28, 2021 09:00 PM IST

Arrested43,058 रुपए का मादक पदार्थ नष्ट, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
फाइल फोटो

भंडारा. मादक पदार्थ विरोधी दिन के उपलक्ष्य पर जिला पुलिस ने अब तक 9 कार्रवाइयों में पकड़े गए गांजा एवं ब्राउन शुगर सहित कुल 43 हजार 58 रु. का माल जब्त किया. यह कार्रवाई न्यायालयीन आदेश के बाद द्वितीय सीए परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करके की गयी. मादक पदार्थ का वहन करने तथा पास में रखने पर जिला पुलिस ने कार्रवाई कर माल जब्त किया था. जिले के भंडारा पुलिस थाने के तहत चार, जवाहरनगर पुलिस थाने के तहत दो, साकोली के तहत एक ऐसी कुल 9 कार्रवाई की गयी थी.

उपरोक्त मामलों में न्यायालय का परिणाम आने पर कार्रवाई में पकड़ा गया माल नष्ट करने के आदेश मिले थे. द्वितीय सीए परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर भंडारा के उपविभागीय अधिकारी राठोड़, साकोली की उपविभागीय अधिकारी मनीषा दांडगे, सरकारी पंचों के सामने जब्त माल का वजन किया गया. 8 जार 660 रु. की 10 ग्राम मिली ब्राऊन शुगर तथा 34 हजार 387 रु. का 15 किलो 27 ग्राम 887 गांजा ऐसे कुल 43 हजार 58 रु. का माल जब्त किया गया. 

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक आरवी थोरात, स्थानीय गुनाह शाखा के पुलिस निरीक्षक जयवंत चव्हाण, भंडारा थाने के पुलिस निरीक्षक लोकेश काणसे, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत मिसाले, पुलिस उप निरीक्षक सतीश लांजेवार, पुलिस हवलदार नितिन शिवणकर, पुलिस हवलदार त्र्यंबक आकरे, पुलिस हवलदार विजय राऊत, पुलिस नायक कृष्णा बोरकर, पुलिस नायक अमोल खराबे तथा स्थानीय गुनाह शाखा के टीम ने पूर्ण की. 

पुलिस ने किया शहर में जनजागरण 

मादक पदार्थ विरोधी दिन के उपलक्ष्य पर भंडारा पुलिस ने शहर में जगह-जगह नशे के दुष्परिणामों तथा इससे बचने के उपायों के बैनर लगाए. नागरिकों के बीच नशे से दूर रहने का आह्वान किया.