भंडारा

Published: Sep 24, 2022 11:40 PM IST

Wall Collapsedमिट्टी की दीवार गिरी, जनहानि टली; हुई आर्थिक नुकसानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तुमसर. शहर के गांधी नगर निवासी सुरक्षा गार्ड तुलसीराम गभने के घर की पुरानी मिट्टी की दीवार बारिश के कारण ध्वस्त हुई. इस बीच जनहानि तो टली लेकिन गभने परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. सिलाई मशीन का काम कर वंदना गभने कैसे तो भी अपने परिवार का पालन पोषण करती थी.

घटना के समय घर के सदस्य आकाश गभने एवं आदित्य गभने पढ़ाई कर रहे थे. उस समय अचानक जमकर बारिश होने से मकान के बीच की मिट्टी की पुरानी दीवार गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना विभाग प्रमुख अमित मेश्राम,शाखा प्रमुख पुष्पक त्रिभुवंकर ने घटना स्थल पर जाकर परिजनों से मुलाकात की एवं तहसील कार्यालय के पटवारी देवानंद रामटेके को मोबाइल पर पूरी घटना की जानकारी दी.

घटना स्थल का निरीक्षण एवं पंचनामा करवाया. साथ ही तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की पटवारी द्वारा पंचनामा कर नुकसान रिकार्ड पर दर्ज किया. इस दौरान दामोदर वासनिक, मनीष राउत, जितेश भवसागर, राकेश कांबले, रितेश शेंडे के साथ ही अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.