भंडारा

Published: Oct 10, 2021 10:51 PM IST

Navratri 2021श्री शिव दुर्गा मंदिर में 225 अखंड ज्योति कलश की स्थापना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

साकोली . इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते शारदीय नवरात्रि का आयोजन होगा कि नहीं इसे लेकर संभ्रम बना रहा. लेकिन 7 अक्टूबर को राज्य भर के सभी प्रार्थना स्थल खोल दिए गए.

जिला प्रशासन ने सरकारी निर्देश के आधार पर मंदिर खोलने के आदेश दिए. जिसके चलते शारदीय नवरात्र के भक्तजनों में बड़े ही अनुशासन के साथ पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर साकोली में 225 अखंड ज्योति कलश की स्थापना की गई.

जिसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात के भक्त जनों के अखंड ज्योति कलश की स्थापना की गई. जिसमें साकोली, सेंदुरवाफा, जामड़ी, सांगरी, वीसी, कोसमतोडी, जमनापुर, तुमसर, गोंदिया, खाडीपार, कुरखेड़ा, भंडारा, नागपुर, अमरावती, कानपुर, अहमदाबाद, जबलपुर, भोपाल, नासिक, यवतमाल, मौदा (उत्तर प्रदेश) एवं छिंदवाड़ा के भक्त जनों ने अखंड ज्योति कलश स्थापना की.

225 अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए तथा यह भक्तों के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. अखंड ज्योति कलश की सेवा श्री शिव दुर्गा मंदिर के शास्त्री मनोज कुमार दुबे एवं उनकी सहायता जबलपुर के सोनू मिश्रा कर रहे हैं.

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर श्री शिव दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे एवं शाम को 7.30 बजे आरती का आयोजन किया जाता है. तथा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाता है.