भंडारा

Published: Sep 21, 2020 11:13 PM IST

भंडारातुडमापुरी में खेल-खलिहान में वन प्राणी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

साकोली (का). तहसील के नागजिरा जंगल व्याप्त क्षेत्र में स्थित तुडमापुरी के खेत में जंगली सुअर समेत अन्य जंगली पशु घुसकर वहां लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 18 सिंतबर को रात के समय इन पशुओं ने खेत में धावा बोलाऔर वहां लगी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. तुडमापुरी परिक्षेत्र के मनोज धरत के एक एकड़ खेत में लगी फसल को जंगली सुअर ने बर्बाद कर दिया. 

मनोज धरत ने इस घटना की शिकायत वन विभाग में करायी है. धरत ने अपनी शिकायत में कहा है कि जंगली सुअर ने 30 हजार रुपए की फसल को नुकसान  पहुंचाया है, इसलिए वन विभाग मनोज धरत नामक किसान को 30 हजार रुपए मुआवजे  रूप में दिए जाएं. नागजीरा जंगल की हद में आने वाले गांवो में जंगली सुअर, नील गाय़, जैसे पशु खेत  की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.