भंडारा

Published: Mar 21, 2023 10:36 PM IST

Gambling Den Raidजुए अड्डा पर छापा, 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

लाखांदूर. वन क्षेत्र में रात के समय टार्च की रोशनी में जुआ खेलने की गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 11 लोगों को रंगे हाथ पकडकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की घटना तहसील के इंदौरा जंगल क्षेत्र में हुई. उक्त घटना पर 20 मार्च की रात करीब 8 से 9 बजे की है.

वडसा तहसील के कुरुड निवासी चक्रधर विनायक आठवले (29), आंबेडकर वार्ड वडसा निवासी होमराज रामकृष्ष बांगरे (45), ब्रम्हपुरी निवासी जयपाल तुकाराम तुपटे (42), धंनजय शिवकुमार माचेवार (28), ब्रम्हपुरी तहसील के उदापुर निवासी श्रिकांत एकनाथ देवताले (30), विषवार्ड वडसा निवासी व्यंकट रामा गोरमारे (38), ब्रम्हपुरी तहसील के सोनेगांव निवासी अमोल आनंदराव आलेवार (31), मांढल निवासी सुरेन्द्र विठ्ठल भरणे (39), जवाहरवार्ड वडसा निवासी अब्दुल कलीम अब्दुल मज्जिद शेख (49), सरांडी बु. निवासी मदन नामदेव बुराडे (52), जवाहरवार्ड वडसा निवासी अजिजअली अहमदअली सैय्यद (45), कार्रवाई हुए के नाम है.

पुलिस सूत्र के अनुसार घटना की रात लाखांदूर पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौरा जंगल क्षेत्र में टार्च लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना के आधार पर लाखांदूर पुलिस थाने के थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार विलास मातेरे, पुलिस नायक मिलींद बोरकर, सतिश सिंगणजुडे, पुलिस अंमलदार टेकचंद बुरडे, अनिल राठोड, राहुल गायधने, अनिल साबले, भुरले, कावले, हटवार, शेंडे, धांडे, गोडाम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

इस दौरान जंगल में टॉर्च की रोशनी में जुआ खेलती नजर आए 11 आरोपियों को रंगे हाथों पकड लिया और उनके पास से 42 हजार 470 रुपये मूल्य का कीमती सामान जब्त कर लिया. आरोपियों के खिलाफ लाखांदूर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और लाखांदूर थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में घटना की आगे की जांच की जा रही है.