भंडारा

Published: Feb 28, 2021 01:38 AM IST

दुर्दुशागोबरवाही डोंगरी बुजुर्ग रोड की दुर्दुशा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गोबरवाही. गोबरवाही से बालापुर डोंगरी बुज़ुर्ग रोड यह जिले का मुख्य मार्ग है. यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्य सरकार के भंडारा डिवीजन व तुमसर सब डिवीजन के अंतर्गत आता है. इस मार्ग पर मैंगनीज खदान की मौजूदगी के कारण भारी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं, लेकिन इस सड़क की चौड़ाई कम है और सड़क पर गड्ढे हैं. जिसके कारण बाइक सवार, महिलाएं व पुरुष हर दिन छोटी बड़ी दुर्घटना का शिकार होते हैं. केंद्र व राज्य सरकार को पूरे वर्ष मैंगनीज से रायल्टी में करोड़ों रुपये मिलते हैं. फिर भी इस सड़क की दुर्दशा है. इस सड़क को खनिज विकास निधि से चौड़ा करने की आवश्यकता है, इसी तरह इस सड़क को भी पुनर्निर्मित करने की आवश्यकता है.

जिलाधिकारी से ध्यान देनें की मांग

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांवों में खनिज विकास निधि का उपयोग किया जाता है, लेकिन जिस गांव से सरकार को राजस्व में करोड़ों रुपये मिलते हैं, वह उपेक्षित है, इसलिए जिलाधिकारी भंडारा को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. जिलाधिकारी व सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस गंभीर समस्या पर विचार करने के लिए एक बैठक बुलाने की आवश्यकता है. जिसमें इस समस्या को हल किया जा सकता है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस मार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और यह सड़क मौत का रास्ता बन सकती है.