भंडारा

Published: Jun 06, 2023 11:54 PM IST

Fire Breaks Outमकान जलकर खाक, 2 लाख 60 हजार रुपये का नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. मंगलवार को सुबह 10.30 बजे के दौरान अचानक मकान को आग लगने से जीवनोपयोगी सामान के साथ मकान जलकर खाक होने से 2 लाख 60 हजार रु. का नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखनी तहसील के बोरगांव राजे. निवासी अन्यारकलाबाई विठोबा श्यामकुंवर यह काम पर गई थी. घर में कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं था. अचानक मकान को आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जल रहे मकान की ओर दौड लगायी एवं आग को काबु में लाने की कोशिश की. किंतु तब तक मकान एवं जीवनपयोगी सामान के साथ मकान जलकर खाक हो गया.

इसकी जानकारी लाखनी पुलिस थाना एवं पटवारी को दी गई. जानकारी मिलते ही पटवारी एवं पुलिस घटनास्थल पर पहुंकर पंचनामा किया. जिसमें 2 लाख 60 हजार रु. का नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है. पीडित अन्यारकलाबाई को शीघ्र मुआवजा मिलने की मांग ग्रामीणों ने की है. आगे की जांच लाखनी पुलिस द्वारा जारी है.