भंडारा

Published: Oct 11, 2020 12:46 AM IST

भंडारातालाब के मिट्टी का अवैध उत्खनन, 5 लाख रु. जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लाखांदूर. तालाब से मिट्टी की अवैध रूप से खुदाई एवं परिवहन करने के मामले में 5 लाख रु. का जुर्माना लगाया गया. यह आदेश लाखांदूर तहसीलदार ने कुडेगांव सरपंच के खिलाफ दर्ज मामले के तहत दिए.

प्राप्त जानकारी अनुसार कुडेगाव के सरपंच सुमेध रामटेके पर गांव के ही तालाब क्र. 638 से बिना लाइसेंस मिट्टी का अवैध उत्खनन करने के मामले में स्थानीय तहसीलदार की ओर शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत कुडेगाव के राजेंद्र लोनारे नामक युवक ने दर्ज की थी. दर्ज शिकायत अनुसार यहां के तत्कालीन तहसीलदार संतोष महाले ने मामला पंजीबद्ध कर इस मामले की जांच की थी.

इस जांच में घटनास्थल का पंचनामा कर मंडल अधिकारी द्वारा सौंपे अहवाल के आधार पर लगभग 96 ब्रास मिट्टी का अवैध उत्खनन एवं यातायात करने के मामले में लगभग 5 लाख 18 हजार 400 रु. का जुर्माना ठोंका गया. यह आदेश तहसीलदार संतोष महाले ने पारित किया.