भंडारा

Published: Oct 24, 2020 01:10 AM IST

भंडाराकोरोना का प्रसार रोकने में आंगनवाडी सेविकाओं का अहम योगदान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

पवनी. कोरोना काल में अंगनवाडी सेविकाओं ने लोगों का योग्य मार्गदर्शन करते हुए उन्हें मॉस्क लगाने, हाथ धोने, 12 से 15 अक्टूबर की कालावधि में अंगनवाडी केंद्र क्रमांक-60 बजरंग वार्ड पवनी में बच्चे अधिक से अधिक बार हाथ धोने  तथा व मॉस्क लगाने इन सभी बातों की ओर पालकों तथा बच्चों को अंगनवाडीसेविका सौ. शालू सुरेश अवसरे तथा मदतनीस सौ. मनोरमा गणपति कटारे ने बच्चों में अच्छी आदतें लगाने पर  हाथ धोने तथा मॉस्क लगाने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में आंगनवाड़ीसेविकाओं ने मार्गदर्शन रकते हुए कहा कि बच्चे हाथ उचित तरीके से योग्य पद्धति ने धोएं. पोषण अभियान के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम अंगनवाडी में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया.

कार्यक्रम में वार्ड में रहने वाले परिवारों के बच्चों तथा उनकी माताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम में कल्याणी तेलमासरे,शिल्पाताई पाटिल, संगीता तलमले, हीना अवसरे नीता नागपुरे, लीलाबाई सिंहगले, आशिका वाकडीकर,  नीलिमा अवसरे, किरण अवसरे, बबिता अवसरे मुख्य रूप से उपस्थित थे.