भंडारा

Published: Apr 27, 2021 02:09 AM IST

Bhandara Corona Updateस्वस्थ होने का बढ़ा आंकड़ा, रिकार्ड 1372 मरीज हुए ठीक, मिले 732 कोरोना पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा. जिले में सोमवार को भी रिकॉर्ड 1372 मरीज ठीक होकर घर गए. इन आंकड़ों के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 34,558 तक पहुंच गई है. वहीं सोमवार को 732 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इन ताजा आंकड़ों के बाद जिले में सकारात्मक मरीजों की संख्या 46053 तक पहुंच गई है. जिले में रिकवरी दर 75.03 प्रतिशत है.

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकडों के अनुसार सोमवार को गले के स्राव के 1446 टेस्ट कराए गए. जिनमें से 732 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में अब तक, 3 लाख 66 हजार 981 व्यक्तियों की टेस्टींग हुई है. इसमें से 46053 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

भंडारा तहसील में सर्वाधिक मरीज

सोमवार को किए गए टेस्टिंग में सर्वाधिक पाजिटिव मरीज भंडारा तहसील से 341 थे. इसके अलावा मोहाडी तहसील से 24, तुमसर तहसील से 146, पवनी तहसील से 19, लाखनी तहसील से 116, साकोली तहसील से 56 एवं लाखांदुर तहसील से  30 मरीजों का समावेश है. जिले में अब तक 34558 मरीजों ने कोरोना को सफलतापूर्वक मात दी है.

सोमवार को 22 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई. जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मौतों की कुल संख्या 738 हो गई है. जिले की मृत्यु दर 01.60 प्रतिशत है. जिला कलेक्टर संदीप कदम ने सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले किसी भी बुखार के मरीजों के लिए कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया है.