भंडारा

Published: Sep 26, 2021 10:42 PM IST

Travalलाखनीवासियों को महामार्ग पर जान हथेली पर रखकर करनी पड़ रही यात्रा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लाखनी . लाखनी शहर से जाने वाले राष्ट्रीय महामार्ग पर उड्डान पुल का निर्माण कार्य तेज गति जारी होने के कारण दैनिक यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. 

यातायात सर्विस रोड जारी होने की वजह से सर्व सामान्य जनता को अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही है. वर्षा के कारण रास्ते पर पानी जमा हुआ है. बड़े-बड़े गड्ढे रास्ते पर पड़ गए हैं, इस वजह से पैदल चलने वाले, दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

सर्विस रोड से यातायात जारी दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. रास्ता उखड़ने के कारण गड्ढों में पानी जमा हो गया है.  उड्डान पुल का काम जारी रहने से जनता को हो रही परेशानी का समाधान करने की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है.

यातायात को सुचारू तथा सुरक्षित करने के लिए  जे एम सी कंपनी सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू करें, ऐसी मांग स्थानीय लोगों की ओर से की जा रही है