भंडारा

Published: Jan 17, 2022 10:13 PM IST

Election मतदान के लिए यंत्रणा तैयार; 13 जिप गुट में 25 पंस गुट के लिए होगा मतदान, साहित्य के साथ मतदान टीम हुई रवाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. भंडारा जिले में 13 जिप गुट एवं 25 पंचायत समिति गुट के लिए मंगलवार 18 जनवरी को मतदान होगा. दुसरे चरण के इस मतदान के लिए 3 लाख 67 हजार मतदाता मतदान करेंगे. मतदान के पश्चात दुसरे दिन बुधवार 19 जनवरी को मतगणना होगी. 

भंडारा जिले के स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में 21 दिसंबर को 70.33 प्रश. मतदान हुआ था. राज्य चुनाव आयोग के सुधारित कार्यक्रम अनुसार अनारक्षित जगह के लिए मंगलवार 18 जनवरी को मतदान होगा तो 19 जनवरी को मतगणना होगी. 

दुसरे चरण में 601 मतदान केंद्रों पर होनेवाले इस मतदान में 1 लाख 85 हजार 715 पुरूष व 1 लाख 81 हजार 793 महिला मतदाता उम्मीदवारों का फैसला करेंगे. 

सुबह 7.30 से 5.30 इस समयावधी में मतदान होगा. इसके लिए प्रशासन ने मतदान के लिए छुट्टी एवं अन्य निजी आस्थापकों ने मतदान के लिए दो घंटे सहुलियत देने संबंध में निर्देश दिए है. एवं मतदान क्षेत्र में शराब बिक्री को प्रतिबंध है. मतगणना के पृष्ठभुमि पर कडा बंदोबस्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी होकर संबंधित परिसर में धारा 144 लागु किया गया है. 

कोरोना बाधितों की बढती संख्या को देखते हुए सोमवार को पोलिंग पार्टीओं को साहित्य वितरीत करते समय सोशल डिस्टंस, मास्क, सैनिटायझर आदि का सख्ती से पालन किया गया है. 

मतदान के लिए 5072 अधिकारी – कर्मचारी नियुक्त

मतदान केंद्राध्यक्ष 691, सहाय्यक मतदान केंद्राध्यक्ष 691, मतदान अधिकारी क्रमांक एक – 691, मतदान अधिकारी क्रमांक दोन- 689, शिपाई -601, पुलिस शिपाई 657, बीएलओ 570 स्वास्थ्य कर्मचारी/आशा वर्कर 582 इस प्रकार से अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ती की गयी है. 

फोटो. 17 जेएएनबीएच पोलिंग 

( अनमोल मेश्राम )

………………………………