भंडारा

Published: May 11, 2021 01:45 AM IST

Bhandara Corona Updateपाजिटिव संख्या में भारी गिरावट, 239 संक्रमित, 1,015 मरीजों की छुट्टी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

भंडारा. जिले में सोमवार को 1015 मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं. इसके साथ ही जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 49,825 हो गई है. जबकि सोमवार को 497 लोगों के थ्रोट स्वैब की जांच की गई जिसमें से 239 नए कोरोना मरीज पाए गए. जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56,161 हो गई है. जिले में मरीज की रिकवरी दर में शानदार सुधार हुआ है. जो 88.71 प्रश तक बढ़ गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार 497 लोगों  के गले के स्राव के नमूनों की जांच की गई. उनमें से 239 को कोरोना पाजिटिव पाया गया. जिले में अब तक 3,55, 939 लोगों की जांच की जा चुकी है. इसमें 56,161 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 

जिले में मंगलवार को आए कोरोना पाजिटिव मरीजों में भंडारा तहसील से 99, मोहाड़ी तहसील 02, तुमसर तहसील 32, पवनी तहसील  06, लाखनी तहसील 26, साकोली तहसील  69 एवं लाखांदुर तहसील से 05 मरीजों का समावेश है.

जिले में अब तक 49,825 मरीजों ने कोरोना पर  सफलतापूर्वक जीत दर्ज की है. जिले में कोरोना मामलों की संख्या नए 5,355 सक्रिय मरीजों के साथ 56,161 हो गयी है. सोमवार को 9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है. मरीजों की रिकवरी दर 88.71 प्रतिशत है. जबकि मृत्यु दर 01.74 प्रतिशत है.