भंडारा

Published: Mar 24, 2021 02:40 AM IST

MCOCAतुमसर के 2 गिरोह पर मकोका, अपराधियों पर शिकंजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. जिले के तुमसर क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए आरोपियों को विविध मामले के तहत जेल भेजा गया. इसके बावजूद कानून का फायदा लेकर जमानत पर खुले में घूम रहे कुछ अपराधी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे थे. अपराध जगत की कमर तोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव व अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने जिले के सभी थानेदारों की बैठक बुलाई.

बैठक में अपराधियों की सूची मंगाई गयी एवं उनके खिलाफ मकोका, एमपीडीए अंतर्गत तड़ीपार करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत तुमसर के 2 गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मामले  दर्ज किए गए. इसमें गिरोह का प्रमुख दिनेश ऊर्फ डाल्या मेश्राम (48)  एवं उसके साथीदार शुभम ऊर्फ झब्या देवंद्र कटकवार (24), मनोज देवीदास कानेकर (36), भुपेंद्र मोहन गिलोकर (32),  मयूर ऊर्फ गप्प्या रविकांत सांडेकर (24), रत्नपाल ऊर्फ कालू हेमराज माटे (48),  रफिक निसार शेख (38),   नईम सिराज शेख (48) एवं दूसरे गिरोह का प्रमुख सतीश चंदन दहाट (28),  साथीदार  संतोष चंदन दहाट (32), 3) सौरभ नंदकिशोर  माने (24), मंगेश प्यारेलाल गेडाम (24),  जितु अशोक बंन्सोड (35) के खिलाफ मकोका अंतर्गत नागपुर पुलिस महानिरीक्षक चिरंजीव प्रसाद के माध्यम से मकोका अंतर्गत कार्रवाई की गयी.

उक्त कार्रवाई  एसपी वसंत जाधव, एएसपी अनिकेत भारती के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआय जयवंत चव्हाण, तुमसर थानेदार रामेश्वर पीपरेवार, सहायक पुलिस निरीक्षक  हेमंत पवार, पुलिस उपनिरीक्षक संजय टेकाम एवं पुलिसकर्मी सुधीर मडामे,  दिनेंद्र आंबेडारे, पंकज भित्रे, श्रीकांत पुडके आदि ने की.