भंडारा

Published: Dec 31, 2020 01:55 AM IST

भंडाराशहर में मच्छरों का आतंक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा (का). शहर के कोने कोने में गंदगी का ढेर एवं लबालब भरे रहनेवाले पानी की वजह से मच्छरों की पैदावार बढती जा रही है. मच्छरों की वजह से नागरिकों को विभिन्न बिमारियों ने घिरा हुआ है. जिससे नागरिकों की जान खतरे में आने का दिखाई दे रहा है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी भरा होकर खुले प्लाट पर गंदा पानी जमा है.

साफसफाई के कामों की फिर से एक बार धज्जियां उडने की वजह से प्रभागों में जगह जगह गंदगी का ढेर जमा हुआ है. जिससे मच्छरों की पैदावार बढी होकर नागरिकों को विभिन्न बिमारियों का सामना करना पड रहा है ऐसी परिस्थिती निर्माण हुई है. सिरदर्द, शरीरदर्द, खांसी, जुखाम एवं बुखार ने भंडारावासियों को घिरने का चित्र दिखाई दे रहा है.

नये प्रभागों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव होकर जमा हुआ पानी एवं मच्छरों की वजह से नागरिक परेशान हो चुके है. प्रभागों में नियमित छिडकाव नहीं होने का चित्र सामने आया है. इस ओर ध्यान देने की मांग है.