भंडारा

Published: Jun 26, 2021 10:32 PM IST

Movementकेंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन, OBC का राजनीतिक आरक्षण समाप्त का षड्यंत्र, कांग्रेस ने लगाया आरोप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा . भाजपा प्रणित विद्यमान केंद्र सरकार ने षड्यंत्र रचकर  52 प्रतिशत  ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण समाप्त करने की चाल चली है.  केंद्र सरकार की नीति के विरोध में  आरक्षण के जनक राजर्षि शाहू महाराज की जयंती पर मोहाडी तहसील कांग्रेस कमेटी की ओर से  शिवाजी चौक आंदोलन किया गया.

जातिनिहाय गणना करें : हटवार

 मोहाड़ी तहसील कांग्रेस कमेटी के तहसील अध्यक्ष राजेश हटवार ने कहा कि   बार-बार मांग करने के बाद भी केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार ओबीसी समाज की जाति निहाय जनगणना नहीं कर रही है. इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार तथा ओबीसी समाज के खिलाफ टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. केंद्र सरकार किसान, खेत मजदूर, कामगार, सुशिक्षित बेरोजगार, शोषित-पीड़ितत- गरीब जनता का अहित करने पर आमादा है.कांग्रेस पार्टी बहुजन समाज के साथ बड़ी ही तटस्थता के साथ खड़ी है.  

  आंदोलन में मोहाड़ी तहसील कांग्रेस कमेटी के तहसील अध्यक्ष राजेश हटवार, तुमसर मोहाडी विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रमुख गजानन झंझाड, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवा इलमे, इंटक के संगठन सचिव श्रीकांत येरपूडे,  नप अध्यक्ष गीता बोकडे, मोहाड़ी शहर कांग्रेस अध्यक्ष हरि राम निमकर,  नप उपाध्यक्ष सुनील गिरीपुंजे, अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष विनोद डोंगरे, इंटक के शहर अध्यक्ष विजय बोकडे, वरिष्ठ नेता सिराज शेख, केशव शेंडे, गोलू रोट के,राजेंद्र दमाहे, ग्यानिराम सोनेकर, राधेश्याम रोटके, शशिकांत नागफासे, ज्ञानिराम शेंडे, सिराज शेख, महेश तुप्पट, यशवंत पशीने, धर्मराज तिवडे, विजय बनकर, सुरेश शेंडे, रामदास खडसे, रोहित बोरकर, शुभम धूमनखेडे, अमित खोब्रागडे,सुनील गराडे,निखिल गायधने,शोभा बूराडे, चंद्रकला निपाने, अरुणा श्रीपाद, रागिणी सेलोकर, संजुताई गोसेवाडे,स्वाति निमजे, वंदना मेश्राम समेत कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ ही ओबीसी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.