भंडारा

Published: Oct 24, 2020 01:20 AM IST

भंडारामेरा स्कूल मेरी जिम्मेदारी मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

अंबाडी. कोरोना महामारी को भगाने के लिए जिस तरह राज्य सरकार ने मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया है, उसी तर्ज पर पहेला के गांधी विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय में मेरा स्कूल, मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाकेश्वर की सरपंच गीता अजुनकर की अध्यक्षता तथा उपसरपंच पंकज जीभकाटे, जेष्ठ नागरिक अर्जुन जीभकाटे, प्राचार्य डी.जी. काटेखाये, करूणा कावडे की मुख्य उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक प्रा. वी.एल. हटवार ने किया.

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूली पाठ्यक्रम, ऑनलॉइन शिक्षा, स्कूली स्पर्धा तथा उपक्रम, कोरोना जनजागृति, कला कौशल्य इन विषयों पर मार्गदर्शन प्रा. एस.एस.भूरे, एल.एच. कुंभलकर, के.डी. कावडे, प्राची श्रीरंग, राधिका खवास, मीनल निर्वाण ने किया. इस मौके पर गांधी विद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस उद्बोधन वर्ग में गांव के लोग भी उपस्थित थे.