भंडारा

Published: Dec 07, 2020 01:18 AM IST

भंडाराभारत बंद को राकां का समर्थन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तुमसर. कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसानों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद करने के निर्णय को स्थानीय राकांपा पदाधिकारियों द्वारा अपना समर्थन घोषित किया गया है. उन्होंने सभी लोगों से किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का आह्वान किया गया है.

तहसील राकांध्यक्ष देवचंद ठाकरे ने बताया कि किसान संगठन के प्रतिनिधियों की ओर से केंद्र सरकार से कई बार बातचीत की गई है. किंतु अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. किसानो की ओर से 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की जा रही है. किंतु सरकार द्वारा अनदेखी करने से संतप्त किसानों के विभिन्न संगठनों की ओर से आंदोलन को तीव्र करने का फैसला लिया गया है.

इसके चलते भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है. राकां पदाधिकारी विधायक राजू कारेमोरे, पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े, जिला महासचिव विजयकुमार डेकाटे, तहसील राकाध्यक्ष देवचंद ठाकरे, शहर राकांध्यक्ष राजेश देशमुख, रायुकां अध्यक्ष ठाकचन्द मुंगुसमारे, पूर्व जिप सभापति धनेंद्र तुरकर, सुरेश रहांगडाले, उमेश कटरे, दिलीप सोनवाने आदि ने किसान आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया है.