भंडारा

Published: Jun 05, 2020 10:33 PM IST

भंडारावातावरण में बदलाव होने से नई बिमारियों में वृद्धी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकात्मक तस्वीर

भंडारा (का). तहसील में बारीश ने दस्तक देने से वातावरण में बदलाव हुआ है. इस वातावरण की वजह से जुखाम, खांसी एवं बूखार के मरीजों में वृद्धी हुई है. फिलहाल कोरोना का प्रभाव बढने से नागरिकों ने स्वयं के सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ही लेनी चाहिए. बिनाकारण घर से बाहर नहीं निकलकर लाकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए. तथा बाहर निकलते समय मुंह पर रूमाल रखना चाहिए.

ग्रीष्मकाल समाप्त होने के कगार पर है. ऐसे में शहर एवं गाव में स्वच्छता का अभाव रहने से मच्छरों का प्रभाव बढता जा रहा है. पहले जैसे डीडीटी दवा का छिडकाव नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में नालियों में विभिन्न प्रकार के किटों का प्रमाण बढा है. अभी मई महिना समाप्त होकर जुन महिना शुरू हुआ है.

इस कारण ग्रीष्मकाल समाप्त होने के कगार पर है. अभी वर्षाकाल को शुरूआत होने के बावजूद भी शहर के साथ साथ कुछ गावों में स्वच्छता का अभाव है. देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता का महत्व बताया है किंतु गाव के सरपंच को कुछ लेना देना नहीं है. इस कारण बिमारी का प्रभाव अधिक प्रमाण में दिखाई दे रहा है.