भंडारा

Published: Jul 10, 2020 01:45 AM IST

कोरोना महामारीजिले में अबतक कोई मौत नहीं, जिले के लिए बडी उपलब्धि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. राज्य में भंडारा एवं चंद्रपुर यह दो जिले ऐसे है, जहां कोरोना की वजह से कोई मृत्यु नहीं हुई है. कोरोना उपचार के क्षेत्र में यह बेहद अहम उपलब्धि मानी जा रही है. जिले में रिकवरी रेट भी शानदार रहा है. सूत्रों ने बताया कि भंडारा जिले में कोरोना से स्वस्थ्य होनेवालों में 80 वर्षिय बुजूर्ग से लेकर 12 साल के बच्चे का भी समावेश है.

भंडारा जिले में कोरोना मरिज के तौर पर पहचान हो चुके व्यक्तियों का ब्यौरा साजा किया गया. इसके अनुसार 155 मरिजों में 130 पुरूष एवं 35 महिलाएं है. ट्रैव्हल हिस्ट्री के अनुसार 35 मुंबई से, 19 पुणे से, 10 उत्तरप्रदेश से, बैंगलोर से 4, दिल्ली से 4 से है. इसके अलावा अन्य राज्य एवं विदेश से आए व्यक्ति भी पाजिटिव्ह पाए गए थे.

गुरुवार को 49 पाजिटिव्ह पेशंट में उत्तरप्रदेश में एक कंपनी में कार्यरत कर्मियों के अपने गृहग्राम साकोली लौटे व्यक्तियों का समावेश है. वहीं पर लाखनी में एक ही परिवार के 7 व्यक्ति भी कोरोनाबाधित पाए गए है.