भंडारा

Published: Sep 26, 2020 07:28 PM IST

भंडाराप्लास्टिक कचरा के कारण जन स्वास्थ्य खतरे में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा (का). शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की लाखों दावे के बावजूद शहर को प्लास्टिक से मुक्ति नहीं मिल पाई है. पर्यावरण के हास्र को रोकने के लिए प्लास्टिक के कचरे से शहर का हर इलाका अटा पड़ा है. शहर के अनेक स्थानों पर प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बिना किसी रोकटोक किया जा रहा है.

शहर में खुले स्थानों पर, मैदानों, नाले, रास्ते के दोनों ओर देखने पर प्लास्टिक का कचरा देखने को मिल रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि छोटी गटरों को कभी साफ नहीं किया गया है. नालियों में गंदा पानी बढ़ने से कचरा लगातार बढ़ रहा है. शहर के विभिन्न नालियों में कैरीबैग फंसने से वहां पानी जमा रहेगी. प्लास्टिक कचरा के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.