भंडारा

Published: Nov 22, 2021 11:10 PM IST

Rescueबेरहमी से बंधी 6.30 लाख रु. के जानवरों को छुडाया, पवनी पुलिस की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. रोहणा गाव समीप के जंगल में अवैध तरीके से बेरहमी से बंधी जानवरों को छुडाया गया. जानवरों को अवैध तरीके से बेरहमी से बांधकर होने की जानकारी पर पवनी के पुलिस निरीक्षक जगदीश गायकवाड ने टीम के साथ रोहणा जंगल में छापा मारा.

इसमें अज्ञात व्यक्ति ने तार के कंपाऊंड में 126 बैल कुल 6 लाख 30 हजार रु. के को बेरहमी से बांधकर रखने का दिखायी दिया. इस पर जब्ती पत्रक पंचनामा कार्रवाई कर जानवरों को कब्जे में लेकर ध्यान फाउंडेशन गौशाला बरडकिन्ही में भेजा गया. 

अज्ञात आरोपी पर महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम गुनाह दर्ज किया है. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक देविदास गायकवाड, पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मण भिलावे के टीम ने किया.