भंडारा

Published: Oct 18, 2020 12:45 AM IST

भंडारा'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' मुहिम का दूसरा चरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लाखांदूर (सं). स्थानीय पंस के तहत कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी ग्रापं क्षेत्रों में परिवारों के घरों का दौरा करके और उन्हें जानकारी देकर, सरकार के ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ इस मुहिम के दूसरे चरण की शुरूआत हुई.

यह उपक्रम 24 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा. 62 ग्रापं. का समावेश होनेवाले लाखांदूर तहसील में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देश के अनुसार ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम शुरू की है.

इस मुहिम की सफल कार्यान्वयिन ग्रामस्तर पर होने के लिए लाखांदूर पंस के बीडीओ जी.पी. अगर्ते, विस्तार अधिकारी डी.ए.लंजे, तहसील चिकित्सा अधिकारी डा. नलिनिकांत मेश्राम के अलावा अन्य कर्मचारियों द्वारा तहसील के प्रत्येक गांव का दौरा किया एवं घर-घर जाकर इस उपक्रम की जानकारी एवं मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, ग्रापं आदि कार्यालयों का दौरा कर इस उपक्रम के लिए प्रेरित किया है.