भंडारा

Published: May 22, 2020 11:26 PM IST

भंडाराभंडारा सिटी में थमी कोरोना की रफ्तार, बढ़ रही सुधरने वालों की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: Social Media

भंडारा (का). जिले की बात की जाए तो कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. 19 मई को 1 पाजिटिव मरीज मिला था, उसके बाद से कोई नया मरीज नहीं आया है. लक्षणों की जांच के लिए 1,142 व्यक्तियों के नमूने नागपुर भेजे गए हैं. इसमें से 1,012 निगेटिव है. जबकि 9 नमूने पाजिटिव पाए गए हैं. इसमें जिले की प्रथम कोरोना मरीज का भी समावेश है. जिसकी शेष दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में सुधरकर वापस लौटनेवालों की संख्या बढ़ रही है. उनके होम क्वारंटाइन पिरियड पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

17 हैं भर्ती
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में 17 व्यक्ति भर्ती है. जबकि अब तक 262 व्यक्तियों को छुट्टी दी गयी है. संस्थागत क्वारंटाइन के तहत 22 मई को साकोली, तुमसर व मोहाड़ी तहसील के कोबिड केअर सेंटर में 295 व्यक्ति भर्ती है. जबकि अब तक 617 को छुट्टी दी गयी है.

भंडारा जिले में पुणे, मुंबई व अन्य राज्यों से 36,267 व्यक्ति लौटे हैं. इसमें से 24,641 ने 28 दिनों का होम क्वारंटाइन पिरियेड पूरा किया है. इस समय 11,626 को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. 21 मई को कुल 81 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नागपुर में जांच के लिए भेजे गए. इन 81 नमूने के साथ ही अब तक कुल 1,142 के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें 1,012 निगेटिव है. 9 नमूने पाजिटिव है. 121 रिपोर्ट अप्राप्त है.