भंडारा

Published: Feb 07, 2022 10:24 PM IST

Gosikhurd गोसेखुर्द जलाशय के तकनीकी कामगारों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. गोसेखुर्द जलाशय के तकनीकी विभाग के अंतर्गत काम करने वाले 15 कामगारों की पीएफ धनराशि नहीं दी गई है. इस मुद्दे को लेकर संबंधित कामगारों ने 4 अक्टूबर, 2021 को किए गए आमरण अनशन में इस मुद्दे पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था.

इन कर्मचारियों ने दुर्घटना बीमा तथा वेतन वृद्धि की धनराशि न दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार 8 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी दी है. गोसेखुर्द तकनीकी विभाग के सामने होने वाले इस आमरण अनशन में गोसेखुर्द जलाशय के तकनीकी विभा में काम करने वाले 15 मजदूर अपने पर हो अन्याय की आवाज बुलंद करेंगे. 

उक्त तकनीकी मजदूर वर्ष 2000 से गोसेखुर्द जलाशय के तकनीकी विभाग का कामकाज संभाल रहे हैं. इन मजदूरों ने स्वयं पर हो रहे अत्याचार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उक्त अनशन करने का निर्णय लिया है. उक्त तकनीकी मजदूरों को पूरा भरोसा है कि आमरण अनशन के बाद उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान दिया जाएगा.