भंडारा

Published: Aug 11, 2020 01:18 AM IST

भंडाराखांसी, बुखार एवं जुखाम से बढ़ा टेन्शन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

भंडारा (का). बदलते वातावरण का परिणाम शरीर पर होता है. विशेष रूप से छोटे बच्चें इससे जल्दी प्रभावित होते हैं. वर्तमान में कोरोना की दहशत में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं.

अभिभावकों में है डर
इसका अधिक प्रभाव बच्चों में रहने से अभिभावकों में डर का वातावरण है. बारिश के आगमन से पसीना एवं गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन बारिश के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं सामने आ सकती हैं. आमतौर पर अस्वच्छ पानी एवं खाद्य के माध्यम से कई बीमारियां पैदा होती हैं. विशेषता इन दिनों में सर्दी, खांसी एवं बुखार के अधिक मरीज पाए जाते हैं. बीमारी पैदा ना हो इसके लिए नागरिकों से सतर्क रहने का आह्वान प्रशासन ने किया है. 

ऐसे रखें ध्यान
बारिश में नहीं भिगना नहीं चाहिए. दूषित खाद्य का सेवन ना करें, पानी उबालकर एवं ठंडा कर पिएं, स्वच्छता रखने पर इन दिनों में 90 प्रतिशत. बीमारियों को दूर रखा जा सकता है. नागरिकों ने मास्क लगा कर सैनिटायजर का उपयोग करते रहना चाहिए.