भंडारा

Published: Jul 01, 2020 12:48 AM IST

कोरोना महामारीजिले में 71 हुए कोरोनामुक्त, 9 एक्टिव केसेस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. जिले में कोरोना की उपस्थिति दिन ब दिन कम होती जा रही है. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों की वजह से जिले में अब केवल 9 एक्टिव केसेस रह गए हैं. उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोनाबाधित के तौर पर कुल 80 मरीजों की पहचान की गयी थी. इसमें से 71 पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. जिले के साकोली, तुमसर, लाखांदुर, पवनी, लाखनी, भंडारा एवं मोहाडी तहसील के कोविड केअर सेंटर में कुल 213 भर्ती है. अब तक कुल 3,428 को छुट्टी दी गयी है.

पुणे, मुंबई एवं अन्य राज्यों से 44,051 व्यक्ति भंडारा जिले पहुंच चुके हैं. इनमें से 40,214 ने 28 दिनों को होम क्वारंटाइन पिरियड पूरा किया है. जबकि 3,837 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं. सोमवार को भंडारा जेसे 86 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब जांच के लिए नागपुर भेजे गए. इन 86 नमूनों के साथ ही जांच के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या 4,196 हो चुकी है.

इसमें से 4053 की रिपोर्ट निगेटिव हैं. 80 की रिपोर्ट पाजिटिव रही है. 63 रिपोर्ट का इंतजार है. भंडारा जिले में सभी पीएचसी, ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल, नागरी स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किए गए फ्लु ओपीडी में 165 भर्ती हैं. इसमें से 165 के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. 162 नमूने निगेटिव हैं.